पत्रिका

quote

हिंदी विद्यापीठ, देवघर की मासिक पत्रिका का प्रथम अंक सन १९५३ तथा त्रैमासिक पत्रिका का प्रथम अंक १९७९ में प्रकाशित हुआ और तब से निरंतर नियत समय पर पत्रिका प्रकाशित होती आ रही है । इसके अबतक स्वर्ण जयंती विशेषांक, स्वामी विवेकानंद भारत परिक्रमा अंक, मैथिली शरण गुप्त जन्म शताब्दी अंक, कालजयी सुभाष पुण्य स्मरण अंक, तुलसी पंचशती अंक, राजीव गाँधी स्मृति अंक, सुधांशु विशेषांक, निराला विशेषांक, दिनकर विशेषांक, नरसिंह पंडित स्मृति अंक, विद्यापति विशेषांक, नेपाली विशेषांक, डॉ० कामिल बुल्के विशेषांक, हीरक जयंती विशेषांक और प्रभाष जोशी विशेषांक आदि प्रकाशित किये जा चुके हैं ।