कैम्पस और स्थान
विद्यापीठ परिसर
आज यह संस्था १५.०५ एकड़ के विशाल भूखंड पर चारों ओर सुरक्षित चहारदीवारी के साथ अवस्थित है।
परिसर में विद्यापीठ का मुख्य - विशाल तिमंजिला भवन जिसमे प्रशासनिक कार्यालय , अंगीभूत गोवर्धन साहित्य महाविद्यालय एवं सुविशाल सम्मेलन - कक्ष हैं।
मुख्य भवन के पूर्वी छोर के निकट नरसिंह पंडित स्मृति भवन अवस्थित है , जिसमे भूतल पर भंडार , प्रथम तल एवं दूसरे तल पर पुस्तकालय एवं वाचनालय हैं।
विद्यापीठ मुख्य द्वार से सटे साहित्य प्रेस , संगणक केंद्र , सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया , हिंदी विद्यापीठ देवघर शाखा , हिंदी पीठ डाकघर , कुल सचिव आवास आदि अवस्थित हैं।
परिसर के मध्य भाग के दाहिने छोर पर गोवर्धन साहित्य महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए अलग अलग छात्रावास हैं । इसके ठीक बगल में छात्रावास अधीक्षिका का आवास है।
परिसर के मध्य भाग के पश्चिमी छोर पर आधुनिक सुविधा युक्त दो मंजिला अतिथिशाला अवस्थित है।
हिन्दी विद्यापीठ
पंडित बीo एनo झा रोड
देवघर, (झारखंड)